Posts

Showing posts from April, 2022

मेरी कोशिशों को मेरी मजबूरी न समझ, मेरे प्यार को मेरी लाचारी न समझ, मैं दिल से बात करता हु ,ये मेरी खता नहीं, मैं क्या चीज हूँ ये अभी तुझे पता नही.. इस मतलबी दुनिया मे सुकून ए प्यार  ढूँढता हु, जो मेरे दिल को समझे ऐसा यार ढूँढता हु...  मिले न मिले ये मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है..!😎🤟G.K.SHELKE👑

❤️👑I MISS YOU.👑❤️

मेरा सच्चा ख़्वाब है तू, हर पल का सही हिसाब है तू, आने वाले वक्त में मिलना है हमें, मेरे हर सवाल का जवाब है तू... ❤️😘G.K.S ❤️👑I MISS YOU.👑❤️ ❤️TAKE CARE.❤️ ❤️GOD BLESS YOU❤️

बेटी को खुशी दो,मजबुरी नहीं!

जब उम्र 25 साल की हो जाती है, तब सिर्फ दो ही चीजे ध्यान में रहती है, 1. करिअर ( पहचान, पोस्ट, नोकरी,जमीन,बंगला, गाड़ी,बैंक बैलेंस) 2. शादी शादी के लिए लड़का कैसा है इससे ज्यादा उसके पास नंबर 1 वाली चीजे है क्या ये ज्यादा देखा जाता है!🤔🤨 वैसे उसमे बुराई तो नही है, लेकिन हड़बड़ी में बेटी की शादी ज्यादा पैसेवाले से लेकिन गलत इंसान से करोगे तो हो सकता है कि पछताना पड़ जाए! बेटी की जिंदगी का सवाल है, सही वक्त रहते सच्चे और अच्छे, नशा न करनेवाले इंसान को ढूंढना, भले ही वो कम पैसे वाला हो, चलेगा! बेटी तो खुश रहेगी!😃🙏🏽🤟