।।न भूतो न भविष्यते।।
।।न भूतो न भविष्यते।।
💕💕💕💕💕💕💕
ONPASSIVE न नेटवर्क मार्केटिंग है, न एम एल एम है, न चैन सिस्टीम, न शेयर मार्केटिंग है, न क्रिप्टो है, न कोई इन्वेस्टमेंट स्किम है, और न ही किसी प्रकार का ट्रेडिशनल मार्केटिंग है!🤔😲 फिर यह क्या है?🤭 यह है इंटरनेट सॉल्यूशन्स मार्केटिंग! यह है दुनिया का नया अविष्कार! यह है नई खोज जिसे इंटरनेट क्रांति भी कहा जा सकता है! अब इंटरनेट क्रांति का मतलब?🤔😲 मतलब- इंटरनेट टुल्स ,सॉफ्टवेयर तथा ऍप्लिकेशन्स बनाकर दुनिया को सबसे सस्ते और सुपर टेक्नोलॉजी के टुल्स उपलब्ध कराना!
😃
अब ONPASSIVE के सॉफ्टवेयर तथा इंटरनेट टुल्स कौन कौनसे रहेंगे?
🤔🤔😲 जैसे फेसबुक है वैसा O NET, फोन पे जैसा O WALLET, ZOOM को टक्कर देगा O CONNECT, ऑनलाइन एज्युकेशन का O CADEMY आदि सभी प्रकार के जितने भी टुल्स अभी मार्केट में उपलब्ध है उन से भी बेहतर और सुपर टेक्नोलॉजी के साथ ONPASSIVE के 50 से भी ज्यादा इंटरनेट टुल्स मार्केट को हिलाने आ रहे है! बात जरा हजम होने के लिए मुश्किल है ना ?🤭मुझे भी कहा हज़म हुई थी! लेकिन सभी तरह की इन्फॉर्मेशन लेने और प्रत्यक्ष अनुभवों के बाद आज मैं भी ONPASSIVE के इस नए टेक्नोलॉजी का Fan बन चुका 😍हूँ
💕💕💕💕💕💕💕
अब इसमें नया क्या है?🤔😲 ऐसे तो बहुत सारे जबरदस्त टुल्स मार्केट में मौजूद है ,फिर भला इस ONPASSIVE के पास ऐसी क्या टेक्नोलॉजी है जो इसे सबसे बेहतर और सबका फेवरेट बनाएगी?🤔🤔क्या आपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सुना है?मशीनों को नई टेक्नोलॉजी के साथ साथ इंसान की सभी प्रकार की दिमागी ताकद देकर उन्हें असामान्य बनाकर सुपर फास्ट और अद्भुत स्पीड के साथ सभी ऑनलाइन काम करनेवाली सिस्टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते है। यही टेक्नोलॉजी ONPASSIVE के हर एक टुल में ऐड की जा रही है जिससे उनकी कार्यक्षमता असामान्य हो जाएगी और ये टुल्स कस्टमर्स को भी पैसा कमाकर देंगे🤔
ऑनपासिव के बारे में बहुत ही अच्छे सुझाव
ReplyDeleteThanks
Delete